-->

जन शिकायतें सुनने को बोर्ड रूम में बैठेंगे सीनियर अफसरसीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण अफसरों की दिनवार ड्यूटी तय




मंगलवार व शुक्रवार को सीईओ शिकायतों के निस्तारण की करेंगे समीक्षा
शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अफसर अलग-अलग दिन सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक बोर्ड रूम में जनता से मिलेंगे। उनकी शिकायतें सुनेंगे और नियमानुसार उसे हल करने की हर संभव कोशिश करेंगे। सीईओ ने प्राधिकरण के तीनों एसीईओ की दिनवार ड्यूटी तय कर दी है। वहीं मंगलवार और शुक्रवार को सीईओ इन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा और सुनवाई भी करेंगे। दरअसल, शासन ने नियमित रूप से जनता से मिलने और शिकायतों को प्राथमिकता पर निपटाने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने जन शिकायतों को हल करने के लिए सोमवार से शुक्रवार तक 3 एसीईओ की ड्यूटी लगा दी है। सीईओ की तरफ से इस आशय का कार्यालय आदेश जारी हो गया है । इसके अनुसार प्रत्येक सोमवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एसीईओ दीप चंद्र प्राधिकरण के बोर्ड रूम में जन शिकायतें सुनेंगे। हर बुधवार को एसीईओ अदिति सिंह और बृहस्पतिवार को एसीईओ अमनदीप डुली किसानों और आवंटियों से मिलेंगे और उनकी शिकायतों को दूर करेंगे। ग्रेटर नोएडा के किसान, उद्यमी, व्यापारी व संस्थागत और रिहायश के आवंटी इस खुली जनसुनवाई में अपनी शिकायतें रख सकते हैं। प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता पर और गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें। इस जनसुनवाई में सभी विभागाध्यक्षों को भी शामिल होने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण के अधिकारी तय समय पर जनता से मिल रहे हैं कि नहीं, इसकी भी नियमित निगरानी की जाएगी। उनकी उपस्थिति जांची जाएगी। वहीं मंगलवार और शुक्रवार को सीईओ इन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा और सुनवाई भी करेंगे। सीईओ का कहना है कि इस प्रयास से आम पब्लिक की शिकायतें कम समय में निस्तारित होने में सहयोग मिलेगा। सीईओ ने सभी तरह के आवंटियों से यह भी अपील की है कि अगर बहुत आवश्यक न हो तो तय समयावधि से इतर प्राधिकरण दफ्तर आने से परहेज करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ