नोएडा। जिले का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र बदहाल है। जहां पर इंडस्ट्री चला रहे ढाई हजार से अधिक इंडस्ट्री संचालक इस इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए पिछले पांच सालों से चक्कर पर चक्कर लगा रहे है लेकिन कहीं पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इससे नाराज उद्यमी अब सड़को पर उतर गए हैं सोमवार को सभी उद्यमियों ने एक कार रैली निकालकर और यूपीसीडा अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया।इस मौके पर इंडस्ट्रियल इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष पीके तिवारी ने कहा कि यूपीसीडा के इंडस्ट्रियल इलाकों में व्याप्त समस्याओं को लेकर इंडस्ट्री संचालकों के द्धारा यह कार रैली साइट बी तिलपता कट से प्रारम्भ होकर पूरे इंडस्ट्रियल इलाके में घूमी और उसके बाद परी चौक से होते हुए साइट फाइव में स्थित यूपीसीडा कार्यालय में पहुंच कर समाप्त हुई। जिसमें बड़ी संख्या में इंडस्ट्री संचालक शामिल हुए इस मौके पर आईईए ग्रेटर नोएडा के महासचिव संजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का सबसे प्रमुख नाला जो उद्योग केन्द्र से होता हुआ साइट फाइव और हिंडन तक जाता है। इस नाले के लिए पिछले साल सवा तीन करोड़ रूपये का बजट भी स्वीकृत हुआ था। लेकिन नाला अभी तक भी साफ नहीं है, इस नाले के बीच में ही इतने बड़े-बड़े पेड़ खड़े हो गये हैं कि नाला साफ नहीं हो पा रहा और इन पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से परमिशन मांगी गई है, और वहां से सिर्फ दो पेड़ों को काटने की परमिशन मिली है, जबकि नाले में खड़े पेड़ों की संख्या कहीं ज्यादा है। इस मामले को वह कई बार उद्योग बन्धु की बैठक में और अन्य अधिकारियों के सामने भी उठा चुके हैं।लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब बारिश फिर से आने वाली है, ऐसे में नाला साफ न होने पर जलभराव की समस्या और गंभीर हो जाएगी।एसोसिएशन के सेक्रेटरी अमित उपाध्याय व अन्य इंडस्ट्री संचालकों का आरोप है कि यूपीएसआईडीसी के द्धारा तीन साल पहले तक प्रति वर्ष 8 रूपये प्रति मीटर की दर से मेटिनेंस चार्ज लिया जाता था जो अब बढ़कर बीस रूपये प्रति मीटर हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कोई सुविधाऐं नहीं मिल रही हैं और यहां पर समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं सोमवार को यूपीसीडा के दफ्तर पर उद्यमियों ने विरोध में नारेबाजी की इसके बाद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं को हल करने की मांग की।कार रैली में महासचिव संजीव शर्मा, विशाल गोयल , अंकित गोयल, मनोज सिंघल, अमित उपाध्याय, महेंद्र शुक्ला, पी एस मुखर्जी, राजीव जैन, मनोज सिंघल, अभिषेक जैन, कमल सिंह, विवेक अरोरा,हीरा सिंह,दिनेश चौहान, महिपाल, प्रदीप शर्मा, दुर्गेश,डॉ संजीव, अजय, हरवीर, नीरज गुप्ता, वीरेंदर राजपूत, एन एल स्वामी, एच् एन शुक्ला,निखिल,बिजेन्दर,अमित, लक्ष्मण सिंह,एस पी सिंह, अनिल, दर्शन, राहुल,शैलेन्द्र ,अभिषेक, सुशील सहित सैकड़ों उद्यमी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ