-->

पथिक शिक्षा मिशन की पहल,प्रतिभावान छात्रों को आईएएस आईपीएस जज इंजीनियर और डॉक्टर के लिए करेगी तैयार।





शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा।पथिक शिक्षा मिशन की  पहली मीटिंग गुर्जर भवन परी चौक में संपन्न हुई जिसमें काफी लोगों ने हिस्सा लिया और कोर कमेटी का गठन हुआ सभी लोगों ने पथिक शिक्षा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए जोर-शोर से काम करने का वादा किया इस मौके पर पथिक शिक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नमित भाटी ने कहा आने वाले समय में  शिक्षा मिशन की टीम 100 गांव में जाएगी और 1000 बच्चों का सिलेक्शन करेगी जो की मिशन की ऑनलाइन ऐप पर ऑनलाइन कोचिंग करके आईएएस आईपीएस जज इंजीनियर और डॉक्टर के लिए तैयारी करेंगे मिशन का उद्देश्य गांव में शिक्षा उपलब्ध कराना और लड़कियों को भी शिक्षा में बराबर मौका देना है इन सभी बच्चों को बिना कहीं जाए अपने मोबाइल पर घर पर ही अच्छी कोचिंग मिलेगी|इस मौके पर  धर्मचंद्र सीओ साहब भीम सिंह भाटी योगेंद्र विकल  धीरज भाटी जयवीर भाटी मनीष भाटी रमन भाटी सुमित भाटी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ