गौतम बुद्ध नगर आज गलगोटिया विश्विद्यालय में नाइन फाउंडेशन के सहयोग से नर्सिंग विभाग द्वारा मदरहुड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की छात्राओं और महिला कर्मचारियों को मासिक धर्म के बारें में जागरूक किया गया और उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित रहने के तरीको के बारे में भी बताया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विश्विद्यालय की कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज ने कहा कि मासिक धर्म से जुडी परेशानियों को छिपाना नहीं चाहिए इस बारे में परिवार और डॉक्टर के साथ खुल कर बात करनी चहिए। अंत में नाइन फाउंडेशन के द्वारा विश्वविद्यालय को तीन पैड वेंडिग मशीन और 7 लाख रूपये के सेनेट्री पैड, वेट वाईप्स और अन्य महिला उत्पाद दिए गये। जिनको विश्वविद्यालय की संचालन निदेशक आराधना गलगोटिया, कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज, नर्सिंग स्कूल की डीन डॉ० एसपी सुभाषिनी और नाइन फाउंडेशन के अधिकारीयों ने छात्राओं और महिला कर्मचारियों को बाटा। इस दौरान नर्सिंग विभाग से सोनिया सिंह, प्रांजलि मिश्रा, प्रियंका, प्रेमपति, शंभूवी एवं विश्वविद्यालय की सभी महिला अध्यापक मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ