गाजियाबाद धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत साइबर सैल व कोतवाली नगर पुलिस की संगयुक्त टीम ने इंटरनेट पर अपना मोबाइल नंबर पैकर्स/मूवर्स के नाम से अपडेट कराकर गुड्स सर्विस/घरेलू सामान ट्रान्सपोर्टेशन करने के नाम पर लोगों से मालभाड़ा तय की गयी धनराशि से अधिक धनराशि वसूलने वाले गैंग के मुखिया कुलदीप को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली शशी गुप्ता द्वारा साइबर सैल गाजियाबाद को दिनांक 1/6/2022 को गुड्स सर्विस पैकर्स मूवर्स के नाम से मोबाइल नम्बर सर्च कर दर्षित मोबाइल नम्बर पर बात करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 97000/ रूपये व घर का समस्त सामान हैदराबाद भेजने के नाम पर ठगी की गई थी साइबर सैल द्वारा प्राप्त प्राथना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 23/6/2022 को एक अभियुक्त कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि में अपने अन्य फरार साथियो के साथ मिलकर गूगल पर अपना नम्बर पैकर्स मूवर्स के नाम से अपडेट कराकर रखते है जरूरत मन्द लोगो को कम किराये पर समान शिफ्ट कराने का लालच देकर एडवांस पैसा लेकर समान उठा ले जाते है बाद में जीoएसoटी व अन्य खर्चे का बहाना बताकर सामान को दो तीन माह तक अपने पास प्रयोग कर लेते है या फिर अधिक पैसा लेकर समान को निश्चित स्थान पर पहुँचा देते है पुलिस ने अभियुक्त पर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ