शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्विद्यालय में लायंस क्लब भवानी मेरठ और राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नॉएडा के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज, कुलसचिव नीतिन गौड़, जिम्स ग्रेटर नोएडा के निदेशक डॉक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता, लायंस क्लब मेरठ के अध्यक्ष लविंद्र भूषण शर्मा, रीजन अध्यक्ष तरुण मेहरा और कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन डॉ० मुनीश सबरवाल, ने रिबन काटकर शिविर की शुरुआत की। कैम्प में विश्विद्यलय के छात्र छात्रों और अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर रक्त दान किया। ब्लड बैंक अधिकारी डॉ शालिनी शुक्ला ने बताया कि आज के कैम्प में कुल 65 यूनिट रक्त दान का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सभी का उत्साह देखकर चिकित्सकों की टीम द्वारा 73 यूनिट रक्त लिया गया। कुल 100 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 27 लोग स्वास्थ्य कारणों से अयोग्य रहे। सभी को रक्त दान के बाद अल्प आहार का वितरण भी किया गया। इस दौरान सीनियर रेजिडेंट डॉ मधुवन गुप्ता, तकनीकी पर्यवेक्षक धीरज, डॉ० अरविन्द कुमार, प्रांजली शर्मा, अनिल विज और विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ