ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मिलक गांव में दहेज के खातिर एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई इस मामले में पुलिस ने करीब 4 दिन बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है पीड़ित परिवार कई दिन से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में चक्कर काट रहा था इस बारे में दनकौर कोतवाली में पहुंचे कटेहहरा गांव निवासी निसार ने बताया कि उनकी दो बेटी जरीन और मुस्कान की शादी 7 महीने पहले दनकौर के मिलक गांव से दो सगे भाइयों सलमान और साहिल के साथ हुई थी उन्होंने बताया कि शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे जिनकी वजह से उनकी बेटियों को शादी के बाद परेशान किया जाने लगा रुपये और कार की मांग को लेकर ससुरालियों ने डंडों से मारपीट की इस घटना में छोटी बेटी मुस्कान को गंभीर चोट आई जिसे परिवार ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां 10 दिन को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई कई दिन मुस्कान वल्टीनेटर पर रही थी परिजनों का आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने जब मामले का संज्ञान लिया तो उनकी शिकायत पर सलमान साहिल दोनों भाई,ससुर मेहरुद्दीन सास जाफ़री चचेरा ससुर अफसर जेठ सोनू और जेठानी सायरा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
0 टिप्पणियाँ