गाजियाबाद, 20 वाँ शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट, युवराज सिंह के शानदार खेल(69) की बदौलत स्पार्क मिंडा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। दिनांक मंगलवार 21 जुन/2022 को खेले गए ग्रुप B के मैच में स्पार्क मिंडा ने जीएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी को 119 रनों के भारी अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जीएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने टाँस जीता और स्पार्क मिंडा को पहले बैंटिंग के लिये आमंत्रित किया। टाँस हारकर पहले बैटिंग करते हुए स्पार्क मिंडा ने निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 222 रन बनाए। कुश चतुर्वेदी ने 6 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 75 बॉल पर 75 रन, युवराज सिंह ने 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 बॉल पर 69 रन बनाए, कादिर मिर्जा ने आउट होने से पहले 2 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 29 रन बनाए।
जीएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी के पवन देव ने 8 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए, दीपक ने 8 ओवर में 36 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया, वैभव सिंह को 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने अपने सभी विकेट 24 ओवर में 103 रन पर खो दिए और यह मैच 119 रनों के भारी अंतर से हार गई।
जीएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी के हर्ष सैनी ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 31 बॉल पर 31 रन बनाए और कुछ संघर्ष दिखाया। पवन देव 3 चौकों की सहायता से 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्पार्क मिंडा की तरफ से प्रसनजीत ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट, मोहम्मद हम्माद ने 6 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट और प्रशांत यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।
युवराज सिंह को उनके शानदार 69 रनों के लिये मैन आँफ दा मैच चुना गया। वरिष्ठ बल्लेबाज नीरज गौतम और एम्पायर ज्ञानेन्द्र ने युवराज सिंह को मैन आँफ दा मैच की ट्राफी दी। मैच के अंपायर सतेंदर और केशव रहे स्कोरर की जिम्मेदारी सचिन ने निभाई।
0 टिप्पणियाँ