-->

साइबर सैल व पुलिस की संगयुक्त टीम ने साइबर गैंग के 4 सदस्य दबोचे


जितेंद्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद
गाजियाबाद थाना इन्दिरपुराम पुलिस एवं साइबर सैल की संगयुक्त टीम ने सस्ता लोन देने का लालच देकर लोन एवं डाउनलोड कराकर लोगो के फोटो  एडिट कर अश्लील फोटो/वीडियो बनाकर बदनाम करने वाले साइबर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में अपने नाम उस्मान पुत्र कमाल बासा, सुनील कुमार यादव पुत्र नंदकिशोर यादव, बलराम गगबार पुत्र भूदेव गंगबार, फुरकान उर्फ सोनू पुत्र कमाल बासा बताए तथा यह भी बताया कि वो अपने अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर रेंट एग्रीमेंट बनाकर फिर उसी रेंट एग्रीमेंट के आधार पर अपने व अपने साथियों के आधार कार्ड में अपना पता बदलवा लेते है आधार कार्ड के आधार पर ही फर्जी कम्पनी फार्म दिखाते हुए बैंक खाते खुलवा लेते है वह खाते हम अपने फरार साथियों को देते है जो हमे करेंट खाते के एक लाख रुपये तथा सेविंग खाते के 50000 रुपये देते थे तथा फरार साथी लोगो को लोन एप डाउनलोड कराकर उनके कॉन्टेक्ट व मीडिया फाइल का एक्सिस अपने पास ले लेते है तथा लोन चुकाने के नाम पर लोगो के साथ गाली गलौज पीड़ित लोगों की अश्लील फोटो तैयार करके उनको व उनके रिश्तेदारों को भेजकर एफआईआर लिखाने की धमकी देकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का भय दिखाकर डरा धमकाकर धन की उघाई करते हैं इस तरह से हम लोग ठगी का धंदा चलाते हैं। अभियुक्तगणों के कब्जे से 247 एटीएम व क्रेडिट कार्ड, 14 बैंक पास बुक, 195 चेक बुक विभिन्न बैंक, 12 पेन कार्ड, 18 आधार कार्ड, 15 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, 7 वोटर आईडी कार्ड, 70000 रुपये नगद, 1 पेटीएम स्वेप मसीन, 2 भारत क्यू आर कोर्ड, 6 मोहर, 1 लेपटॉप, तथा 1 ब्रेजा कार भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ