नोएडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 37,520 परीक्षार्थियों का रिजल्ट को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है। शनिवार को दोपहर 2 बजे हाईस्कूल व शाम 4 बजे इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किए जाएगा। बीते सप्ताह से बोर्ड परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर बेचैनी थी। सोशल बेवसाइट व इंटरनेट पर अलग-अलग तारीखों को लेकर परीक्षार्थी संशय में थे, लेकिन शुक्रवार को बोर्ड ने परिणाम को परीक्षार्थियों की परेशानी दूर कर दी है। परीक्षार्थी रिजल्ट परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresult.nic.in पर देख सकते हैं। हालांकि, अभी तक जो विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी पर रिजल्ट आने की तैयारियां चल रही थी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोला है।
0 टिप्पणियाँ