-->

श्रीराम मंदिर समिति ने 30 वा माँ भगवती जागरण आयोजित किया


जितेंद्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद
 गाज़ियाबाद साहिबाबाद शालीमार गार्डन में श्रीराम मंदिर समिति द्वारा रात 30 वॉ विशाल मा भगवती का जागरण आयोजित किया गया जिसमें भक्तों ने मा की महिमा पर आधारित भेंटें सुनीं तथा गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मा भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया जागरण का शुभारंभ श्रीराम मंदिर समिति के सदस्यो ने हवन पूजन कराकर किया इसके बाद सभी भक्तों की अरदास लगाई गई अरदास के बाद माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। सर्वप्रथम माता रानी की आरती मा सरस्वती की आराधना की गई कार्यक्रम के बाद माता के सुंदर सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ मशहूर गायक चंचल बंजारा, अंजना आर्य श्याम दीवानी, मन्नू हरयाणवी, बम्ब लहरी, वीरेंद्र एवं टी सीरीज कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है शेर पर सवार होके आजा शेरोवलिए बेटा बुलाए फौरन दौड़ी चली आये मा जैसे भजनों की प्रस्तुति से जागरण के माहौल को भक्तिमय कर दिया भक्त भक्ति में लीन होकर माता के भजनों पर नृत्य करने लगे श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा कि मनुष्य को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है। भाटी ने बताया यह जागरण पिछले 30 वर्षो से हर वर्ष माता रानी के आशीर्वाद से होता आ रहा है जिसमे हर वर्ष हज़ारो श्रद्धालुगढ़ माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने जागरण में आते हैं उन्होंने बताया की माँ भगवती का जागरण एवं भंडारा श्रीराम मंदिर समिति, जवाहर पार्क, शालीमार गार्डन एवं समस्त निवासियों के सहयोग से हर वर्ष करवाया जाता है इस अवसर पर श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, जगन्नाथ भाटी, सुशील बैंक मैनेजर, दीपक ठाकुर, अशोक भाटी, यशपाल भाटी, श्रीवास्तव, अशोक शिशोदिया, भोपाल यादव, कैप्टेन राजेंद्र गौड़, मनोज झा, मुन्ना सिंह, युगाक यादव, दीपक मोली, मुकेश कुमार, प्रताप चौधरी, कीर्ति शिशोदिया, हरीश, सुधीर,जॉनी, सूरज,मुकेश यादव, सोमनाथ चौहान, बिल्लू चौधरी, रामचरण प्रधान, जगदीश राजिस्थानी, मोनू, टिंकू, बृजेश चौहान, राहुल,अजय सारस्वत, रूपक चौहान,आकाश,अमर, पिन्टू,सूरज, नीता, गीता, सविता, सुमन, बबली, पूजा, अनीता, विजेता, प्रिया,पावला जी आदि हज़ारो भक्तों ने मा की महिमा पर आधारित भेंटें सुनीं। माँ का गुणगान वी. पी.कटारिया एवं पार्टी ने कियाl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ