गाज़ियाबाद साइबर सैल एवं थाना नन्दग्राम पुलिस की संगयुक्त टीम ने दिनांक 29/6/2022 को 2 अभियुक्तों 1 दीपक चौधरी 2 विकाश त्यागी को राजनगर एक्स0 थाना क्षेत्र नन्दग्राम से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नन्दग्राम में 3 एफआईआर पंजीकृत है दिनांक 26/6/2021 को त्रिपुरा के रहने वाले सिजोए व उसके अन्य साथी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र साइबर सैल को दिया गया था आवेदक ने अपने एक दोस्त इनकम टैक्स स्पक्टर भारत सरकार बनाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई थी थाना नन्दग्राम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्प्रता दिखाते हुए 2 मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस द्वारा पूछताछ पर बताया कि हमने अपने अन्य फरार साथियो के साथ मिलकर फर्जी नाम पते पर खुलवाये बैंक खातों में बेरोजगार विद्यार्थियों से सरकरी नोकरी दिलवाने के नाम पर मोटी रकम ठग लेते है हम लोग कोचिंग सेंटर के बाहर सोशल मीडिया के माध्यम से बेरोजगार विद्यार्थियों के संपर्क में आते है तथा गिरफ्तार अभियक्त विकास त्यागी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर अपने अन्य सह अभियुक्तों के साथ बेरोजगार विद्यार्थियों से मिलता था तथा नोकरी दिलाने के फार्म भरने से लेकर जोइनिंग लेटर देने तक चार पांच स्टेप में पैसे लिया करता था फरार अभियुक्त सोवित वर्मा विद्यार्थियों के फर्जी आईडी कार्ड तैयार करता था तथा प्राइवेट कोचिंग सेंटर/ट्रेंनिग सेंटरों में फर्जी ट्रेनिग भी दिलाता था अभियुक्तगणों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पिछले लगभग पांच छः वर्षो से हम यही कार्य कर रहे है अब तक हम लगभग 200 लड़को के साथ ठगी कर चुके है पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगणों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ