-->

गाड़ियों की लम्बर प्लेट बदल कर फर्जी लम्बर प्लेट लगाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार



राजेन्द्र चौधरी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद
गाजियाबाद थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा 2 नफ़र अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी लम्बर प्लेट अशोक ली लेण्ड गुड़ कैरियर व चार लम्बर प्लेट फर्जी गाड़ी सं0 UP 14 HT 7632 व फर्जी दस्तावेज गाड़ी सं0 UP 14HT 7632 का (आर0 सी0 नेशनल परमिट ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट फिटनेस प्रमाण पत्र इंस्योरेन्स प्रदूषण प्रमाण पत्र ऑथरिटी लैटर) व गाड़ी लम्बर HR55 AJ 4142 के फर्जी  लम्बर प्लेट बरामद। थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा यूपी बोर्डर पर गुप्ता पार्किंग थाना साहिबाबाद गाजियाबाद से 1 चंद्र कपूर उर्फ चंद्र प्रकाश कपूर पुत्र स्व0 नरेश चंद कपूर निवासी 383/3 ईस्ट आजाद नगर थाना कृष्ण नगर दिल्ली 2 संजीव कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम मवई थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर को मय फर्जी लम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभिक्तगण ने पुलिस द्वारा पूछताछ पर बताया कि साहब इस गाड़ी का असली लम्बर HR 55AJ 4142 है जिसकी बैंक की क़िस्त टूटने के कारण बैंक की रिकवरी से बचने के लिए हम ने मिलकर इस गाड़ी का चैसिस लम्बर दूसरी गाड़ी लम्बर UP14 HT 7632 का गुदवा दिया था तथा इंजन लम्बर अंदर होने के कारण बदलवा नही पाए थे गाड़ी को चेक करने पर गाड़ी के आगे व पीछे लम्बर प्लेट को चेक करने पर UP 14HT 7632 की फर्जी लम्बर प्लेट लगी पाई गई गाड़ी को चेक करने पर डेस्क बोर्ड मे एक प्लेट पाई गई जिसमे इंजन लम्बर KXHZ 411419 तथा चेसिस MB1AY GCD 6KRXD 4147 पाया गया इस प्लेट के बारे में पूछा तो बताया कि गाड़ी में फर्जी लम्बर तो गुदवा दिया था परंतु इंजन लम्बर नही बदलवा पाए थे और यह प्लेट बॉडी पर लगी थी जिससे इंजन लम्बर आसानी से पढ़ा जा सकता था इस कारण हमने इस प्लेट को बॉडी से हटाकर डेस्क बोर्ड में रख दिया था गाड़ी को चेज करने पर सीट के पीछे एक फाइल और मिली जिसके अंदर गाड़ी लम्बर HR55Y6945 का नेशनल परमिट आथराइजेसन सर्टिफिकेट फिटनेस प्रमाण पत्र इनस्योरेन्स प्रदूषण प्रमाण पत्र पाए गए तथा बताया कि साहब हमने गाड़ी लम्बर UP14HT 7632 के फर्जी कागज कम्प्यूटर पर स्कैन कर तैयार किए थे तथा उसी का अपनी गाड़ी चेसिस लम्बर अंकित कर लिया था ताकि चैक करने पर पकड़े न जा सके  अभियुक्तगणों पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ