-->

नेपाल दूतावास ने जांच कर 27 साल से किसान के घर रहे युवक को पुलिस ने परिजनों को सौपा

  
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर दादरी जीटी रोड स्थित कोट गांव में 27 साल से किसान के घर रह रहे युवक को पुलिस ने नेपाल के परिजनों को सौपा। 14 साल की आयु मेें पडोसी के साथ युवक दिल्ली नौकरी करने के लिया आया था। कुछ दिन भटक कर किसान के घर पहुच गया था। युवक को लंबे समस से रहते हुये परिवार से लगाव हो गया था। जाते वक्त भावुक होकर रो पडा था।  वही लंबे समय बाद मिलने से परिजन भी खुश हो गये थे।पुलिस के मुताबिक, नेपाल के तारू घाट निवासी किशन उर्फ रवि 14 साल की आयु में 27 साल पहले पडोसी टीका बाहदुर के साथ दिल्ली नौकरी करने के लिये आया था। कंपनी में नौकरी करते हुय वहा भटक गया और पैदल चलता हुये जीटी रोड दादरी कोतवाली की सीमा में कोट गांव में पहुच गया था।
हालत खराब होने के कारण वहा किसान संजय के घर के सामने पडा हुआ था वे उसे घर ले आया इलाज कराया और अपने घर रख लिया। उसे अपने बारे में कुछ पता नही था वहा उनके पास ही रहने लगा और काम करने लगा।
जब पडोसी से युवक के परिजनो ने पूछा तो कुछ नही बताया घर गांव वालो ने युवक को गायब करके बेचने की नेपाल पुलिस मंें शिकायत कर दी। पुलिस ने साथ रखकर काफी तलाश कराया न मिलने पर उसे जेल जाना पडा। वहां आने के बाद घर वाले का तालाश करके लाने का कहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ