गौतम बुद्ध नगर कारपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी में आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान 23 मई से 20 जून, 2022 का हुआ। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ऋचा अनिरुद्ध द्वारा 20 जून, 2022 को दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में ऋचा अनिरुद्ध ने समीवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों और हौसलों को उड़ान देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनटीपीसी द्वारा चलाये गये इस चार सप्ताह के बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रशंसा की।
‘एनटीपीसी दादरी में चल रहे बालिका सशक्तिकरण मिशन-2022 में बालिकाओं में आत्मविश्वास की झलक दिखाई और उनके व्यक्तित्व में नई पहचान दिखाई दी जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है’’। यह विचार एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक बी श्रीनिवास राव ने बालिका सशक्तिकरण मिशन -2022 के समापन समारोह में व्यक्त किये। श्री राव ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षा, भाषा कंप्यूटर शिक्षा, योग, कला, क्राफ्ट, गीत, संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा तथा सर्वांगीण विकास से संबंधित गतिविधियों के बारे में चार सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया गया। श्री राव ने प्रसन्न्ता व्यक्त की कि समीपवर्ती 21 जूनियर हाई स्कूलों की 120 बालिकाओं ने प्रशिक्षण से लाभ हासिल किया। ज्ञातव्य हो कि बालिका सशक्तिकरण का शुभारंभ 23 मई, 2022 को किया गया जिसका समापन 20 जून, 2022 को किया गया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक मानव संसाधन वी शिवा प्रसाद ने कहा कि इस अभियान में बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया जिससे उनके व्यक्तित्व में नई सीख और आत्म विश्वास देखने को मिला। यह एनटीपीसी का सार्थक प्रयास रहा जिसके द्वारा हम आस-पास की ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में अपना सहयोग दे सके। समापन समारोह में प्रतिभागी बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
समापन समारोह में बालिका सशिक्तकरण मिशन-2022 में भाग ले रही सभी 117 बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर इन सभी बालिकाओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के कर-कमलों से प्रमाण-पत्र एवं महापुरुषों की हिंदी पुस्तके प्रदान की गयी तथा अंत में सभी सम्मानित अतिथियां के साथ बालिकाओं की ग्रुप फोटोग्राफी भी की गयी।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक वित्त संदीप अग्रवाल, महाप्रबंधक ओएंडएम संजय कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक एफएम जी के मोहंती, महाप्रबंधक प्रचालन एल के सिंह, महाप्रबंधक अनुरंक्षण जीयूवीएम राव, महाप्रबंधक एफजीडी आलोकेश बनर्जी, जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती रामा देवी राव एवं सदस्याए, हीरो माइण्ड माइंस ग्रुप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, बच्चों के माता-पिता, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मिडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। लगभग चार सप्ताह तक चले इस आवासीय बालिका सशक्तिकरण मिशन के समापन के बाद भावुक माहौल में बालिकाओं ने अपने माता-पिता के साथ अपने घर गांव का रुख किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन रिशु मंगला द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ