-->

सांसद डॉ महेश शर्मा के नाम से फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ठगी,थाना सेक्टर-20 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।





शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के नाम से व्हाट्सएप पर फर्जी बिजनेस ग्रुप बनाकर ठगी की जा रही है। इसको लेकर सांसद के प्रतिनिधि संजय बाली ने थाना सेक्टर-20 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस को दी शिकायत में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि साइबर ठगों ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के नाम से उनकी फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया है। आरोपियों ने इसे व्यावसायिक ग्रुप बना रखा है। आरोप है कि डॉ. महेश शर्मा के नाम और फोटो का प्रयोग करके ठग व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से संपर्क करते हैं। फिर उन्हें झांसे में लेकर अलग-अलग तरह से ठगी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ठगों ने केरल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्तर के एक अधिकारी से भी संपर्क किया। फिर उनसे अमेजन के कई कूपन मंगवा लिए। इसी तरह आरोपियों ने कई लोगों से संपर्क कर ठगी की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है, ताकि जल्द से जल्द ठगों का पता लगाया जा सके। वहीं, सांसद प्रतिनिधि की तरफ से भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उनका कहना है कि व्हाट्सएप नंबर द्वारा डॉ. महेश शर्मा के फोटो आदि का प्रयोग करके अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी से संपर्क किया जा रहा है तो उसके झांसे में न आएं।सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उनके नाम का फर्जी तरीके से प्रयोग कर लोगों से पैसों की डिमांड की गई थी। ठगों ने यह डिमांड उनके मंत्रालय में तैनात रहे एक अधिकारी से भी की थी। अधिकारी से उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली जिस पर उन्होंने मुकदमा दर्ज करा दिया है और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ