गौतम बुद्ध नगर खरीदने के लिए देखने के नाम पर दो बदमाशो ने अट्टा मार्केट से करीब 20 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ पूरी घटना सीसीटीवी में कैद पुलिस जांच में जुटी नोएडा एनसीआर के सबसे ब्यस्त मार्केट अट्टा में दिनदहाड़े आज दोपहर दो बदमाशों ने ज्वेलरी खरीदने के नाम पर दुकान में घुसे और करीब 40 तोला सोना जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। हाथ साफ कर फरार हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने में जुटी है वही पीड़ित का कहना है कि पहले एक चांदी की चुटकी खरीदी और खरीदने के लिए कहा की ज्वेलरी और दिखाओ जिसके बाद दिखाने लगे तो पीछे से दो डब्बे को लेकर जिसमें करीब 380 ग्राम तोला सोना रखा था चोरी कर फरार हो गए। सीसीटीवी में कैद चोरी की घटना को अंजाम देते दो शातिर बदमाश की घटना नोएडा के सबसे ब्यस्त मार्किट सेक्टर 27 की है जहां गली नंबर 2 के धर्म मार्केट में स्थित कामाख्या ज्वेलर्स में दो बदमाश घुड़ते और कुछ ज्वेलरी खरीदने के लिए देखते हैं पहले एक चुटकी चांदी की जिसकी कीमत करीब 300 रुपए थी खरीदते हैं और फिर और ज्वेलरी खरीदने के लिए ज्वेलर्स को बोलते हैं जैसे ही सुधीप भास्कर ज्वेलर्स अपनी अलमारी से मंगलसूत्र पैंडल दिखाने का लिए निकालता तो वैसे ही एक बदमाश काउंटर में रखे दो डब्बे जिसमें एक डब्बे में जेंट्स की अंगूठियां जबकि दूसरे डब्बे में लेडीज मंगलसूत्र के पैंडल कुल बजन करीब 380 ग्राम कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है,आपको बता दें कि ये कामाख्या ज्वेलर्स की दुकान खुद सुधीप भास्कर अपनी दो बेटियों के साथ नोएडा के सबसे व्यस्त इलाके सेक्टर 27 की गली नंबर दो में ये दुकान चलाते हैं। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जो घटना ज्वेलरी की शॉप में चोरी की हुई है उस दुकान से सीसीटीवी को ले लिया है और उसके आधार पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ