गाजियाबाद । खेले गए ग्रुप A के अन्य मैच में मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी को संघर्ष पुर्ण मैच में 13 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 283 रन बनाये। अधिराज जौहरी ने 6 चोक्को और 2 छक्को की मदद से 75 रन बनाये, अप्रमेय जैसवाल ने 53 रन बनाये, आर्यन ने 33, यश टंडन ने 29 और धन्नजय सिंह ने 24 रनो का योगदान दिया।
अमर सिंह क्रिकेट ऐकडमी के विष्णु सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होने 7 ओवर मे 52 रन देकर 3 खिलाडियों को आऊट किया। पवित्र पाल, गोविन्द मोर्या, दिक्षित और आशु चौधरी ने 1 -1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमर सिंह क्रिकेट ऐकेडमी की पुरी टीम 30.1 ओवर मे 270 रन बनाकर आऊट हो गयी और यह मैच 13 रनो से हार गयी।
अमर सिंह क्रिकेट ऐकेडमी की तरफ से प्रताप सिंह ने 88 बाँल खेलकर 8 चौक्के और 4 छक्को की मदद से शानदार 102 रन बनाये, विष्णु सिंह ने 41, एकांत ठाकुर ने 33, और अरुण राजोरा ने शानदार 66 रन बनाये।
मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के धनन्जय सिंह ने 7 ओवर मे 48 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आऊट किया, यश टंडन और शुभम खुराना ने 1- 1 खिलाडी को आऊट किया।
धन्नजय सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन 6 विकेट के लिये मैन आँफ दा मैच चुना गया। इस मैच के अंपायर सतेन्द्र और किशोर रहे स्कोरर की जिम्मेदारी दीपक ने निभाई।
0 टिप्पणियाँ