-->

1857 की क्रान्ति के जन नायक ' अमर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर की गाथा से सदियों तक प्रेरित होते रहेंगे। डाक्टर सोमेंद्र तोमर

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मेरठ।
मेरठ/लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किया धन्यवाद। सोमेंद्र तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 09 मई 2017 और 10 मई 2022 को जनपद मेरठ में आगमन पर शहीदों के परिवारों को सम्मानित करके अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि व मेरठ के गौरवान्वित इतिहास को स्वर्णिम करने के क्रम में देशप्रेम का संदेश देते हुए जनपद मेरठ स्थित " पुलिस ट्रैनिंग स्कूल " का नाम परिवर्तित कर 1857 की क्रान्ति के जन नायक अमर शहीद " कोतवाल धनसिंह गुर्जर के नाम पर करने का आदेश पारित किया , जिसके लिए मैं , अपनी व समस्त मेरठ वासियों की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद एवं कोटि - कोटि आभार व्यक्त करता हूं । निश्चित ही आपके इस सराहनीय कार्य से मेरठ व समस्त प्रदेशवासी , 1857 की क्रान्ति के जन नायक ' अमर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी की गाथा से सदियों तक प्रेरित होते रहेंगे । इनकी स्मृतियों को जीवित रखने का जो स्वर्णिम कार्य , " पी . टी.एस. मेरठ " का नाम " कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय , मेरठ " रखकर आपने समाज को निश्चित ही गौरवान्वित किया है तथा स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में मेरठ को सुनहरे शब्दों में जड़ दिया है , यह सम्मान हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए शब्दों में न पिरोने वाला , अत्यंत ऊर्जावर्धक व प्रशंसनीय है। आपको यह पत्र लिखते समय मैं अत्याधिक गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ