ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 06 औद्योगिक भूखण्डों की योजना की ई - नीलामी आज प्राधिकरण में सम्पन्न की गयी । रिक्त भूखण्ड प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर -32 व 33 में स्थित है । सेक्टर -33 में 7050 वर्गमीटर का 01 भूखण्ड , 10000 वर्गमीटर का 01 भूखण्ड व 12000 वर्गमीटर का 01 भूखण्ड रिक्त था तथा सेक्टर -32 में 20000 वर्गमीटर के 03 भूखण्ड रिक्त थे । 7050 वर्गमीटर हेतु आरक्षित मूल्य रू ० 9045.89 प्रति वर्गमीटर , 10000 वर्गमीटर हेतु आरक्षित मूल्य रू ० 8555.30 प्रति वर्गमीटर , 12000 वर्गमीटर हेतु आरक्षित मूल्य रू ० 8292.67 प्रति वर्गमीटर तथा 20000 वर्गमीटर हेतु आरक्षित मूल्य रू 0 7767.60 प्रति वर्गमीटर था । आज की नीलामी में 06 औद्योगिक भूखण्डों की योजना में अर्ह 80 आवेदकों ने प्रतिभाग किया । ई - नीलामी साफ्टवेयर आधारित ऑनलाईन की गयी । पूरी नीलामी की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गयी । इस नीलामी में 7050 वर्गमीटर हेतु आरक्षित मूल्य रू 0 6.37 करोड के सापेक्ष 14.31 करोड , 10000 वर्गमीटर हेतु आरक्षित मूल्य रू 0 8.55 करोड के सापेक्ष रू 0 18.01 करोड , 12000 वर्गमीटर हेतु आरक्षित मूल्य रू 0 9.95 करोड के सापेक्ष रू 0 29.05 करोड तथा 20000 वर्गमीटर हेतु आरक्षित मूल्य रू 0 15.53 करोड के 03 भूखण्डों के सापेक्ष आरक्षित क्रमश : रू 0 26.61 करोड , रू 0 26.29 करोड व रू 0 26.68 करोड की नीलामी प्राप्त हुयी । इस प्रकार कुल मूल्य 71.48 करोड के सापेक्ष 06 औद्योगिक भूखण्डों को ई - नीलामी से 97 प्रतिशत वृद्धि के रूप में 140.97 करोड की प्राप्ति हुयी ।
0 टिप्पणियाँ