-->

नवाचारी शिक्षिका कंचन बाला की मेहनत ने 12 बालिकाओ ने हाईस्कूल मे मचाया धमाल


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर प्राथमिक विद्यालय गिझोड. अग्रेजी  माध्यम ब्लॉक बिसरख जनपद गौतम बुद्ध नगर की नवाचारी शिक्षिका कंचन बाला ने अपनी मेहन्त से साबित कर दिया है कि हाई स्कूल की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर छात्राओं ने अपने मां बाप विद्यालय का नाम अपने गुरु का नाम रोशन कर यह सिद्ध कर दिया है की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती .कुमारी रजनी- 90/, निधि प्रिया- 81., खुशबू- 81/, पूजा 79 /, मिष्टी -76, मुस्कान -75/, मुस्कान- 75, सुष्मिता-75 पारुल 71, रवीना-65, किरण-65, शिवानी-61 लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है प्राथमिक विद्यालय गिझोड जो अब वर्तमान में उच्च प्राथमिक विद्यालय गिझोड के नाम से संविलियन हो गय. बच्चों की योगिता क्षमता रूचि और अभिरुचि आदि के अनुसार शिक्षा प्रदान करने के लिए अनुकूल स्थितियां गढ़ी गई यह जिले में प्रथम मॉडल प्राथमिक विद्यालय था जिस का माध्यम अंग्रेजी में था जिससे सरकार ने एक मिसाल प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू किया गया था बच्चों के जीवन को विवेकपूर्ण दिशा में प्रदान करने हेतु निम्न मचा विद्यालय में इस्तेमाल किए गए उपचारात्मक शिक्षा हिंदी खेल खेल में शिक्षण कला एवं शून्य निवेश क्राफ्ट खेल एवं की राय क्ले मॉडलिंग मार्च नाव के द्वारा बाल संसद का निर्माण जैसी गतिविधियां कराना बच्चे बहुत आसानी से निकल कर लेते हैं इसी के माध्यम नजर रखते हुए प्रार्थना सभा में इंग्लिश भाषा में ही गतिविधि कर आ जाना और कम से कम 14 15 कविताओं का अभ्यास राधास्वामी अंग्रेजी में खड़ा कराया जाना हर महीने से ग्रुप से प्रत्येक माह में जन्मे बच्चों का जन्म दिवस मनाया महत्वपूर्ण दिवस त्योहारों कला क्राफ्ट और नृत्य जैसी गतिविधियां कराना बच्चों को अंतोदय मेले जिला खेल प्रतियोगिता आदि में प्रतिभा कराना एनजीओ से टेबलेट और स्मार्ट कक्षा कक्ष लगवाना उसका छात्रों हेतु नियमित अभिक्रियाशील इस्तेमाल सुनिश्चित करना छात्राओं को आसपास के प्राइवेट स्कूल जैसे नोएडा पब्लिक स्कूल मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स डे में प्रतिभाग सुनिश्चित कराना,  t.l.m. के रूप में इस्तेमाल करना, पीने के पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था करवाना ,भारी लोगों से विद्यालय में कब्जा किए गए कमरे के खाली करवाना, इसके अतिरिक्त और कई सकारात्मक कार्य किए गए,  केवल सिद्धांत किया था कि लड़कियों को शिक्षित करें राष्ट्र को सशक्त बनाएं मेरा सपना साकार हो रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ