-->

बिलासपुर।अधिकारियों की लापरवाही के कारण 116 लाभार्थी पीएम आवास योजना से वंचित,दो साल से चक्कर काट रहे आवेदक।




शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को मिलने वाले 116 लाभार्थी पिछले काफी समय से जिला प्रशासन स्तर पर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार के आवास योजना के लाभ से वंचित हैं जबकि सरकार और जनप्रतिनिधि आए दिन गरीबों को पीएम आवास सुविधा दिए जाने का दावा करती है।इस संबंध में नगर पंचायत बिलासपुर के चेयरमैन साबिर कुरेशी ने बताया कि पीएम आवास योजना के 116 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए उनके कार्यालय से इस योजना के तहत पात्रों की सूची तहसील व जिला स्तर पर काफी समय पहले भेज दी गई ।इस संबंध में उन्होंने कई बार तहसील कार्यालय अथवा एसडीएम कार्यालय से संपर्क किया मगर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही लाभार्थियों के आवास हेतु पैसा भेजा गया है ।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे ने बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची उनके कार्यालय से दो बार तहसील स्तर पर भेजी गई है इस बारे में डूडा अधिकारियों ने भी जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है, बाद में उन्होंने अन्य अधिकारियों से भी उक्त संबंध में संपर्क किया तथा संबंधित लेखपाल से भी संपर्क किया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला इस बारे में आवेदकों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण पीएम आवास योजना क्रियान्वयन आगे नहीं बढ़ पा रही है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ