गौतम बुद्ध नगर कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों के 20 कोरपोरेटस और अन्य मेंटर कोच सम्मिलित हुये जिनमें मुख्य रूप से श्री अनंत अग्रवाल (कोच सक्सेस), श्री बनिया बासु (कोरपोरेट ट्रेनर), मिस सीमा मित्रा (करियर मेंटर), मि0 स्मिता मलिक (रिबोट लाइफ कोच), मि0 सचिन दाहिया (सक्सेस हैबिट कोच) एवं डा0 अनिल शर्मा (फिजियोथेरेपी कोच) ने नेतृत्व और औपचारिक प्रक्रियाओं को विभिन्न रूपों से परिभाषित किया।आयोजन के मुख्य उदद्ेश्य को संस्थान के चेयरमैन श्री अतुल मंगल जी ने दर्शकों, छात्रों और उद्योगपतियों, संकाय सदस्यों को नेतृत्व की परिभाषा से जागरूक किया। संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री आयुष मंगल जी ने अपने उद्घाटन भाषण को छात्रों के नेतृत्व में एक गतिशील प्रक्रिया के रूप में वर्णित किया।कार्यक्रम में डायरेक्टर अरूण कुमार राणा ने एक लीडर के रूप में अपना उदाहरण पेश करते हुये नेतृत्व को औपचारिक और प्राकृतिक प्रक्रियाओं के माध्यम से प्रभावित किया। अंत में डा0 मनोज कुमार, डा0 अभय एन त्रिपाठी, डा0 मीनाक्षी शर्मा, डा0 श्वेता कुलश्रेष्ठ ने वक्ताओं को मंगलमय के प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्य शिक्षकगण डा0 भरत गहलौत, डा0 राजकुमार, डा0 श्रुति, डा0 पोयम शर्मा, मि अनिता, मि0 सुशील कुमार मौर्य, डा0 मुनीष तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 निशान्त कुमार सिंह एवं डा0 पूजा गोयल ने किया।
कार्यक्रम के कुशल संयोजन में डा0 जसप्रीत कौर, मिस सोनाली चैहान, श्री अश्विनी बारा एवं श्री देवेश शर्मा जी को विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ