गौतमबुद्धनगर।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अम्बुज कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस अध्यक्ष उ० प्र० माटी कला बोर्ड ओम प्रकाश गोला प्रजापति द्वारा माटी कला टूल किट वितरण योजना के अन्तर्गत गत वर्षों के 15 चयनित लाभार्थियों को विद्युत चालित चाकों का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतमबुद्धनगर अम्बुज कुमार द्वारा बुके भेंट कर माननीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया एवं माटी कला बोर्ड की संचालित योजनाओं के बारे में उपस्थित नागरिकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय के समस्त कर्मचारी अनिल कुमार कर्णवाल, हरीशचन्द्र, बिजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख रुप से सुरेंद्र कुमार प्रजापति महासंघ गौतमबुद्धनगर, प्रमोद कुमार प्रजापति राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रजापति महासभा गौतमबुद्धनगर प्रजापति राजेंद्र आर्य
प्रदेश मुख्य महासचिव अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ एवं अन्य प्रजापति समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूल माला देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि विद्युत चालित चाकों को प्राप्त कर प्रजापति समाज के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गई और सभी ने करतल ध्वनि से मंत्री ओम प्रकाश गोला प्रजापति का आभार व्यक्त किया इस मौके पर ओम प्रकाश गोला प्रजापति
ने माटी कला की सजावटी घरेलू मूर्तियां बनाने का आह्वान किया ताकि लोगों को अधिक से अधिक धन का उपार्जन हो सके साथ ही माटी कला से सम्बन्धित पट्टे बाजार आदि की समस्त समस्याओ से जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्याओं का निदान करने के लिए कहा गया इस मौके पर बच्चन सिंह प्रजापति डा. सुभाष तोमर सतीश प्रजापति
राधा प्रजापति भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ