गौतम बुद्ध नगर सार्वजनिक वाई-फाई के माध्यम से ब्रॉडबैंड सेवाओं के प्रसार के लिए PM WANI फ्रेमवर्क से संबंधित बैठक विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। इस बैठक का आयोजन जिला प्रशासन और यूपीडब्ल्यू एलएसए, दूरसंचार विभाग, यूपी पश्चिम, मेरठ के सहयोग से लगभग 100 एफपीएस डीलरों के साथ मिलकर पीएम-वाणी ढांचे के बारे में जागरूकता पैदा करने और सभी ऑनलाइन को सुचारू रूप से करने के लिए जनता को सस्ती दर पर हाई स्पीड वाईफाई इंटरनेट सेवा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया PM WANI फ्रेमवर्क यूपी सहित पूरे देश में सस्ती दरों पर हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का विस्तार करने के लिए सरकार का एक क्रांतिकारी कदम है। PM WANI व्यवसाय करने में आसानी प्रदान करता है और राष्ट्रीय विकास और रोजगार के नए अवसरों के सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस प्रकार, PM WANI (पीएम-वानी) के तहत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क किसी भी छोटे व्यवसाय धारक के द्वारा बिना किसी पंजीकरण/डीओटी के लाइसेंस शुल्क के सेवाएं शुरू की जा सकती है। इस बैठक की अध्यक्षता अनुपम वाष्र्णेय डीडीजी टेक्नोलॉजी ने की और डी के गुप्ता निदेशक, प्रौद्योगिकी, चमन शर्मा जिला पूर्ति अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि PM WANI कार्यक्रम में क्षेत्र के दो प्रमुख भागीदार शामिल हैं जिसमें पब्लिक डाटा ऑफिस (पीडीओ) यानी वाई-फाई डिलीवरी प्वाइंट अर्थात वाई-फाई हॉट स्पॉट डिवाइस लगाकर, कोई भी व्यक्ति/संस्था जैसे कोई छोटी दुकान, छोटा प्रतिष्ठान, आरडब्ल्यूए, शैक्षणिक संस्थान आदि द्वारा खोला जा सकता है। कोई भी संस्था/व्यक्ति, जिसके पास पैन कार्ड है, इन पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) को खोल सकता है। पीडीओ के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी (backend management) बैकएंड प्रबंधन के लिए पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर (पीडीओए), के द्वारा दिया जाना सम्मिलित है। डी के गुप्ता निदेशक, डीओटी ने पीएम-डब्ल्यूएएनआई ढांचे, दायरे और नए रोजगार के अवसरों, छोटे व्यवसाय धारकों के लिए अतिरिक्त आय के स्रोत आदि के प्रमुख प्रस्तुत किये। पीएम-वाणी सेवाएं कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों, खराब सिग्नल गुणों, ग्रामीण क्षेत्रों, घनी और slum areas में बहुत उपयोगी हैं। अधिकांश एफपीएस डीलरों ने पंजीकृत PDOAs(जैसे मेसर्स शिवांश इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड) के समर्थन से पीएम-डब्ल्यूएनआई सेवाएं शुरू करने में रुचि दिखाई। इस महत्वपूर्ण बैठक में डोट डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी, डीडीजी टेक्नोलॉजी यूपी वेस्ट, डायरेक्टर टेक्नोलॉजी यूपी वेस्ट, एचएफसीएल लिमिटेड कमर्शियल जीएम सेल्स डायरेक्टर, एआरओ, एसआई, एफपीएस एवं अन्य स्टाफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*
0 टिप्पणियाँ