मुजफ्फरनगर में मदर्स डे व वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया गया जिसमें डॉक्टर राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति एवं प्रभारी सहारनपुर मंडल इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मदर्स डे व वर्ल्ड रेड क्रॉस डे के विषय में छात्राओं/ बालिकाओं को जानकारी दी गई, उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे की शुरुआत हुई 1908 में अमेरिका से हुई थी ।
कार्यक्रम में बालिकाओं /छात्राओं को बताया गया कि प्रत्येक वर्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वर्ल्ड रेड क्रॉस डे 08 मई को मनाया जाता है।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जनक सर हेनरी ड्युनान्ट के जन्मदिवस पर वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया जाता है।वर्ल्ड रेड क्रॉस डे 2022 की थीम
#BeHumanKIND है।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के 7 मौलिक सिद्धांत है जिनमें मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता व सार्वभौमिकता है।
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुढाना से पूनम शर्मा ,प्रियंका रानी व सविता स्वामी तथा मीनाक्षी, माही व इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य शिवराज सिंह का सहयोग रहा। मदर्स डे के उपलक्ष्य में बालिकाओं/छात्राओं द्वारा "मां" विषय पर प्रेरणादायक एवं भावात्मक गीत प्रस्तुत किए गए।
0 टिप्पणियाँ