गौतम बुद्ध नगर सड़क सुरक्षा के उद्देश्य हेतु उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में, कुमारी मायावती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बुध नगर में आज दिनांक 27 मई 2022 को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी संकाय से संबंधित छात्राओं ने प्रतिभाग किया lइस प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय सड़क सुरक्षा प्रभारी डॉ आशारानी डॉ अपेक्षा तिवारी एवं डॉ निशा यादव द्वारा किया गयाl इस प्रतियोगिता मैं बीए प्रथम की छात्रा गौरी सिंह ने प्रथम स्थान ,बीए प्रथम की छात्रा तान्या ने द्वितीय स्थान तथा M.A. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा नौरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त महा विद्यालय सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशन में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से संबंधित छात्राओं ने सड़क सुरक्षा हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से वॉल राइटिंग ने प्रतिभाग कियाl उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ,दिनांक 28 मई 2022 को कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के निर्देशानुसार महाविद्यालय सड़क सुरक्षा समिति के तत्वावधान में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया गयाl इस क्लब का अध्यक्ष एम ए द्वितीय वर्ष इतिहास की छात्रा कुमारी शिक्षा ,उपाध्यक्ष एम ए प्रथम वर्ष अंग्रेजी की छात्रा निक्की वर्मा, सचिव एम ए प्रथम वर्ष भूगोल की छात्रा निधि नागर ,एवं कोषाध्यक्ष एम ए प्रथम वर्ष अर्थशास्त्र की छात्रा अंजू को बनाया गयाl इसके अतिरिक्त एम ए प्रथम वर्ष की छात्राओं नीतू नागर ,प्रीति शर्मा ,कंचन ,सुभद्रा, शिवानी, बीए तृतीय वर्ष की छात्राएं अनामिका कदम ,नेहा भाटी ,बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा पायल शर्मा एवं बीए प्रथम वर्ष की छात्रा तनु इसकी सदस्य इस क्लब की सदस्य के रूप में चयनित हुईl इस क्लब का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के विषय में सतत जागरूकता का प्रचार प्रसार हैl इसके गठन में महाविद्यालय सुरक्षा समिति प्रभारी डॉ आशा रानी, डॉक्टर अपेक्षा तिवारी, डॉक्टर निशा यादव ,श्री धीरज कुमार, श्रीमती पवन श्री अरविंद सिंह एवं एनसीसी प्रभारी डॉ मीनाक्षी एनएसएस प्रभारी डॉक्टर नीलम डॉ विनीता की महत्वपूर्ण भूमिका रहीl
0 टिप्पणियाँ