-->

मंगलमय संस्थान में सांसद डॉ महेश शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने ने किया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टेबलेट वितरण।



शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।मंगलमय संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा के अलावा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के वाइस चांसलर डॉ रविंदर सिन्हा, डॉक्टर अजय सिंह डायरेक्टर पीजीआई चाइल्ड केयर नोएडा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, संस्था के चेयरमैन अतुल मंगल वाइस चेयरमैन आयुष मंगल मौजूद रहे इस मौके पर संस्था के वाइस चेयरमैन आयुष मंगल ने अपने संबोधन में  छात्रों को भारत में चल रहे डिजिटल क्रांति में अपना योगदान देने का आह्वान किया इस मौके पर डॉ महेश शर्मा ने कहा कि टेबलेट वितरण से छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सुधार करने की उत्तर प्रदेश सरकार की उत्तम पहल है उन्होंने कहा कि टेबलेट मिलने से छात्रों के लिए देश दुनिया की जानकारी आसानी से मिल सकेगी व रोजगार के अवसर प्रदान होंगे उन्होंने कहा कि पूरे  उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्यक्रम बहुत ही सफलता पूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है और उत्तर प्रदेश में युवाओं को स्मार्टफोन टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं इस मौके पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रविंद्र कुमार सिन्हा ने भारत में ऑप्टिकल फाइबर का जो जाल बिछाया जा रहा है उससे भारत के अग्रणी देशों की कतार में खड़ा हो गया है उन्होंने कहा कि देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल क्रांति का जो सपना देखा वह पूरा होता नजर आ रहा है कार्यक्रम में कुल 225 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया कार्यक्रम के अंत में संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रेरणा मंगल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया कि सरकार ने युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने की जो पहल की है वह प्रशंसा की हकदार है इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्लानिंग अरुण कुमार, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ यशपाल सिंह, प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार सिंह रजिस्ट्रार डॉ हितेश कुमार मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ