-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में ध्यान व योग कार्यक्रम का कुलपति द्वारा किया गया शुभारम्भ।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय सेवा योजना, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 19 मई, 2022 को शाम 05 बजे से कुलपति, कुलसचिव व प्रभारी, छात्र कल्याण के सहमति से व उपस्थिति में महात्मा ज्योतिबा फुले ध्यान केंद्र में "साप्ताहिक/सप्ताह में एक दिन ध्यान व योग" कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति द्वारा किया गया। योजना के समन्वयक डॉ0 सुशील कुमार ने बताया कि ध्यान व योग कार्यक्रम के अंतर्गत सप्ताह में एक दिन नियमित रूप से स्वंयसेवकों , अन्य छात्रों व संकाय सदस्यों के स्वास्थ्य लाभ हेतु ध्यान व योग सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्वंयसेवकों, अन्य छात्रों व विश्वविद्यालय परिवार के संकाय सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ होगा।
कार्यक्रम समन्वयक के साथ योजना के समस्त कार्यक्रमधिकारियों सहित बुद्धिस्ट स्टडीज एन्ड सिविलाइज़ेशन विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ0 मनीष टी मेश्राम आज के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य व योग पर पूर्व में भी राष्ट्रीय सेवा योजना, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।
इस साप्ताहिक धयान व योग कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 रविन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आज के परिवेश में वयक्ति को अपने स्वास्थ्य के लिए बेहद सजग रहने की आवश्यकता है, योग, प्राणायाम, व ध्यान आदि करने से सभी को मन-मस्तिष्क के साथ शारीरिक स्वास्थ्य का लाभ होता है। विद्यार्थी जीवन मे ध्यान व योग की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता होती है। ध्यान से विद्यार्थी पढ़ाई में एकाग्रता के स्तर को उच्च करके अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि मास्क सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश राज्य के विशेष कार्य व राज्य संपर्क अधिकारी डॉ0 अंशुमाली शर्मा के से वार्ता के दौरान उनके द्वारा भी विश्वविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सुझाव दिए गए थे। 
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में विश्वविद्यालय द्वारा जो कुछ सहयोग किया जा सकता है उसके लिए वो सदैव ततपर रहेंगे ।
सदैव से ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के मुख्य स्तम्भ व सलाहकार विश्वविद्यालय के प्रभारी, छात्र कल्याण महोदय ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नियमित रूप से ध्यान व योग पर आधारित इस कार्यक्रम के संचालन से स्वंयसेवकों, छात्रों व संकाय सदस्यों को निश्चित ही स्वास्थ्य लाभ होगा।
कार्यक्रम में लगभग 80 से अधिक स्वंयसेवकों ने हिस्सा लेकर ध्यान व योग के बारीकियों को समझा व इसी के साथ सभी को कार्यक्रम समन्वयक महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ