ग्रेटर नोएडा। केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी के गौरवशाली 75वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में भी आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कक्षा आठ के छात्रों द्वारा अनेकों रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। छात्रों ने “वंदे मातरम् “ और “ ये हौंसला” जैसे गाने पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 बिनीता अग्रवाल प्रिंसिपल (सत्यम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन) का स्वागत हमारी प्रधानाचार्या डॉ0 रेनू सहगल द्वारा किया गया। छात्रों ने 1857 की क्रांति के मुख्य नेता “तात्या टोपे , मंगल पांडे , लक्ष्मी बाई” आदि के प्रतिरूप को रंगमंच पर प्रस्तुत किया।बच्चों द्वारा बंगाल का सुप्रसिद्ध गीत “एकला चलो रे” गाया गया इस गीत ने सबको भावविभोर कर दिया। रवींद्र नाथ टैगोर का अभिनय भी छात्र द्वारा किया गया। छात्रों ने विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम देकर जन मानस को रोमांचित कर दिया। अतिथि ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के इस कदम की सराहना की। कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए हमारी प्रधानाध्यापिका सुहानी दौर ने अतिथि एवं अभिवावक गण का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ