-->

शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद ‌। स्व0 लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिये  20 वां शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।    
सुभाष युवा मोर्चा-संगठन के तत्वाधन में स्व. लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिये खेले जा रहे 20वें शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ आज हो गया, इस समारोह में मुख्य अतिथि रमेशचन्द यादव अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद, कुलदीप बरतरिया डायरेक्टर श्रीजी एकेडमी गाजियाबाद, के0 बी0 सिंह सचिव तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद, रमेश सहगल पंजाबी एकता समिति, रामअवतार यादव अध्यक्ष-यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति, अवनीश चित्तोड़िया रीडर जनपद न्यायालय, सीतापुर, अशोक श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष-सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी, सुभास पार्टी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व शहीद रामप्रसाद बिस्मिल के चित्रों पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि रमेशचन्द यादव ने कहा कि शहीदों के नाम पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना बड़ी ही सराहनीय कार्य है। इससे हमारे नौजवानों में एक ऊर्जा प्राप्त होती है खेल के साथ-साथ हमें अपने शहीदों को जानने और समझने का अवसर मिलता है। अति विशिष्ठ अतिथि श्री के0 बी0 सिंह ने कहा कि खेल से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होता है। और उसे अपने जीवन में अपने वाली परेशानियों से निपटने की ताकत प्राप्त होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशोक श्रीवास्तव ने कहा ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में नौजवानों को हमेशा बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर खिलाड़ियों को श्री रमेश सहगल, श्री रामअवतार यादव, श्री अवनीश चित्तोड़िया आदि ने भी सम्बोधित करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। मंच का संचालन करते हूए संस्था के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शहीदों के द्वारा बनाये गये मार्गों पर चलने की सलाह दी।
समारोह में मुख्य रूप से अनिल सिन्हा  विनीत शर्मा अध्यक्ष आर.आर.डब्लू.ए, नरेन्द्र नागर, हरबीर सिंह, राकेश मिश्रा, राजेन्द्र चन्देल, राजीव गौतम एडवोकेट, गोपाल सिंह, विजय वालिया, एड. मनोज शर्मा, दीपक चित्तोड़िया, गणेश दिक्षित, सुनील दत्त, दीपक, धनेश कुमार, एड. राजेन्द्र कसाना, डा. संजीव त्यागी, इन्दर यादव, दानवीर, रामकुमार शर्मा,अनिल गौतम ,सतेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
खेले गए मैच में मौलाना आजाद क्रिकेट एकेडमी ने डी एस क्रिकेट एकेडमी को 1 विकेट से हराकर मैच जीत लिया टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डी एस क्रिकेट एकेडमीने  36 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए भास्कर भारद्वाज ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे शुभंकर शर्मा ने 26 रन बनाए 
मौलाना आजाद क्रिकेट एकेडमी की तरफ से यश टंडन ने 7.1 ओवर में 31 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया अक्षय कपूर ने 8 ओवर में 40 रन देकर 2 और आयुष जायसवाल ने 8 ओवर में 32 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया उमर खान ने 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मौलाना आजाद क्रिकेट एकेडमी ने संघर्ष करते हुए 9 विकेट खोकर 89 रन बनाए और मैच 1 विकेट से जीत लिया मौलाना आजाद क्रिकेट एकेडमी की तरफ से मयंक बंसल ने सबसे ज्यादा 47 रनों का योगदान दिया जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे धनंजय सिंह ने 31 रन बनाए विशेष कुमार ने 29 रनों का योगदान दिया डी एस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से भास्कर भारद्वाज ने 8 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट रितिक व्त्स ने 8 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट और प्रियांक शर्मा ने 5 ओवर में 47 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया यश टंडन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी 31 रन देकर 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया इस मैच के अंपायर किशोर और ज्ञानेंद्र रहे स्कोरर की जिम्मेदारी सचिन शर्मा ने निभाई।
 मैन ओफ़ द मैच umpire किशोर कुमार ने दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ