मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा क्षेत्र में लूट एवं मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दूल्हा दुल्हन व इनके निजी परिवार के लोगो ने साथ जाकर S S P अभिशेक यादव को एक प्रार्थना पत्र दिया है । दूल्हे ने बताया कि कार के अंदर मैं और मेरे परिवार के सदस्य आ रहे थे जिस समय में दुल्हन को लेकर वापस आ रहे थे तो गांव से बाहर सिखेड़ा से 6 किलोमीटर दूर इंचोली के पास 6 लोगों ने गाड़ी को रोक लिया और गाली गलौज के साथ मारपीट भी की गई । दुल्हन एवं दूल्हे के साथ भी मारपीट की जिससे दूल्हे को गंभीर चोट आई है । इसके बाद लुटेरे दुल्हन के गहने छीन कर फरार हो गए जिसमें सोने के कंगन अंगूठी चांदी के पचांगले मंगलसूत्र को भी लूट लिया इसके साथ गाड़ी में रखे ₹12300 भी लूट कर फरार हो गए दूल्हे ने बताया कि जब वे इस घटना के जानकारी को लेकर थाना पर पहुंचे तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की । इसके बाद दूल्हे ने बताया कि अब हम एस एस पी कार्यालय पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आए हैं । नवविवाहित दूल्हा रवि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस भी लगातार हमारे ऊपर ही दबाव बना रही है और हमें कह रही है कि यह लूट की नहीं मारपीट की घटना है ना ही दबंगों के खिलाफ लुटेरों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है जिसमें वे लगातार घबराए हुए हैं उन्होंने कहा हमारे साथ ड्राइवर साकिब को भी छाती में और सर में चोट आई है जो गंभीर रूप से घायल है पुलिस इसे लूट की घटना ना बता कर मारपीट की घटना बता रही है जबकि दुल्हन के सारे जेवर भी लूट लिए गए हैं रवि दुल्हे ने बताया जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जाए ।
0 टिप्पणियाँ