रामाईश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा में
छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का हुआ वितरण।
ग्रेटर नोएडा। रामाईश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्यनरत छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि दादरी विधायक तेजपाल नगर रहे । लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया सपने को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्धन छात्र और छात्राओं को ये टैबलेट अध्यन सामग्री के रूप में वितरित किए जा रहे है । इस से खासकर उन निर्धन वर्ग के छात्रों को फायदा मिलेगा जो सिर्फ इन उपकरणों को खरीदने की ख्वाहिश रखते है ।कार्यक्रम में मौजूद संस्थान के चेयरमैन डा रमेश चंद शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं का सशक्तिकरण बेहद जरूरी है क्योंकि आधुनिक युग में ये आधुनिक उपकरण छात्रों को एक दूसरे के साथ जोड़ते तो हैं ही साथ ही वैश्विक स्तर पर भी अपनी बात रखने में सक्षम बनाते है ।कार्यक्रम के दौरान संस्थान की प्रबंध निदेशक प्रतिभा शर्मा, फार्मेसी संस्थान की प्रधानाचार्य डा पल्लवी लवहाले, डा संगीता गुप्ता, डा संदीप बंसल, डा रीमा सिन्हा, डा राहुल कौशिक, डा रामबाबू त्रिपाठी, डा मनीष कुमार, मोहम्मद नियाज़ आलम, अजहर दानिश खान आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ