दनकौर: दनकौर क्षेत्र के गांव दलेलगढ़ में गांवों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में चौधरी प्रवीण भारतीय ने अपने अधिकारों के प्रति एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया। बैठक का आयोजन अमित भाटी के आवास पर संपन्न हुआ।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद गौतम बुध नगर के नोएडा,ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में उत्तरप्रदेश सरकार ने जब से ग्राम पंचायत चुनाव खत्म किए हैं तब से गांवों में मूलभूत समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं उन्होंने बताया कि गांव में बिजली पानी सड़क बरात घर एवं खेलकूद के मैदान आदि की समस्या बनी हुई है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ग्रामीणों ने अनेकों बार गांव की समस्याओं के समाधान हेतु ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को लिखित पत्र दिया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही दलेलगढ़ गांव के साथ क्षेत्र के अन्य गांवों में स्ट्रीट लाइट पानी बारात घर साफ सफाई एवं खेलकूद के मैदान की व्यवस्था नहीं की तो जल्द ही ग्रामीण एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।इस दौरान- संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान राकेश नागर अमित भाटी अजय नागर गगन प्रकाश नीरज भाटी मास्टर रणवीर एडवोकेट विनोद भाटी दिनेश जाटव अनिल कुमार संजय तवर जय वीर नेताजी संजय भाटी आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ