-->

जनपद के तीनों प्राधिकरण व्यवसायिक सोच की वजह, लोक कल्याणकारी सोच के साथ, उनकी समस्याओं का हल करें।धीरेन्द्र सिंह



शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता


ग्रेटर नोएडा।जिन किसानों की जमीनों पर जनपद गौतमबुद्धनगर के तीनों प्राधिकरण फल फूल रहे हैं तथा बड़े-बड़े ऑफिसों में बैठकर किसानों से उनकी जायज मांगों के लिए चक्कर लगवा रहे हैं, उन किसानों के हकों को सुरक्षित और संरक्षित रखना, मेरा व मेरी सरकार का फर्ज है। प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री का स्पष्ट कहना है कि "किसानों समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।" वर्षों से लंबित समस्याएं किसानों के लिए, अब आक्रोश का कारण बन चुकी हैं। इसलिए मैं चाहूंगा इस शीघ्रता से जनपद के तीनों प्राधिकरण व्यवसायिक सोच की वजह, लोक कल्याणकारी सोच के साथ, उनकी समस्याओं का हल करें। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता "नंदी"  से यमुना प्राधिकरण के कार्यालय में किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ