मनोज तोमर ब्यरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर सहकारिता विभाग के तत्वाधान में सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड भोजपुर सभागार मेनोरिया आधारित विकास खण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भोजपुर श्रीमती सुचेता सिंह ने अपने सम्बोधन में किसानों को फसल की बुवाई से पूर्व मिट्टी जाँच समय पर कराने के लिए कहाँ | उन्होंने तरल नैनो यूरिया की इफ्फको द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठाने की अपील की 1.5 / ० सूरजभान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सुराद - मार ने धान की की जाने वाली रोपाई के बीज की बुवाई के लिए खेत में रात में पानी देकर और बीज को रात में भिगोकर अगले दिन बुवाई करना किसान के लिए हितकारी बताया | कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त सहकारिता गरट्ठा अंतंग ने सहकारिता के माध्यम से किसानों को सस्ती ब्याज दर पर लाभ 381 ने की अपरिव की उन्होंने किसानों द्वारा गेहू की सब्सिडी के बारे में पूछे गये सवाल पर बताया कि किसान पूरी दर पर बीज खरीद करेगा और सभी दस्तावेज तत्काल समिसियो पर उपलब्ध करायेगे तो अनुदान का अवश्य लाभ मिलेगा । कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह ने कृषि विभाग की पूरी जानकारी दी एवं किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु दोबारा E - KYC 31 मई तक अवश्य करा ले । कार्यक्रम मे नैनो यूरिया के प्रयोग की जानकारी देते हुए मुख्य क्षेत्र प्रवन्धक बुजवीर सिंह ने बताया कि किसान यदि एक बोतल नैनो यूरिया 500M८ एवं एक बोतल सागरिका SOOML मिलाकर के एक एकड़ में 125-150 लीए पानी प्रति एकड छिड़काव करें और 20-25 दिन के अन्तराल पर दूसरा छिड़काव करें तो किसान को बहुत लाभ होगा कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी आशाराम सिंह ने बताया कि 70 प्रतिशत जनता गांव में रहती है और किसानी का कार्य करती है । तो वैज्ञानिक बतायी गयी तकनीक पर किसान यदि ध्यान दे तो विकास में कृषि का बड़ा अच्छा योगदान होगा 13 न्होने यूरिया के प्रयोग की सलाह किसानों को दी । कार्यक्रम में धन्यवाद अपर जिला सहकारी अधिकारी अजयसिठ ने किया । भोजपुर ब्लाक के सभी सचिव सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अमित कुमार एवं सचित प्रधान अगसला , अभिषेक पट्टी एवं कई ग्राम प्रधान गौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ