दादरी। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई एवं कमिश्नर को लिखा था पत्र।
सरकारी कार्यों में लापरवाही का आरोप।
लेखपालों की कार्यशैली पर उठाए सवाल।
दादरी विधायक तेजपाल नागर का आरोप: लेखपाल तहसीलों में नहीं प्राइवेट ऑफिस में बैठते।
आरोप लेखपाल निजी सहायक रख करते हैं पैसे की डिमांड। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने 9 सूत्रीय शिकायतों को लेकर लिखा था पूर्व में पत्र।
आरोप सरकार की लाभकारी योजना नहीं पहुंची आमजन तक किसानों की समस्यों का नहीं हो रहा समाधान, और दादरी विधायक ने यह भी कहा कि यदि कोई लेखपाल नहीं अपनी आदतों से सुधरता है तो मुझे चाहे मुख्यमंत्री से शिकायत करनी पड़े मैं जनता ने चुन कर विधानसभा में भेजा हूं मोदी योगी 2 जोड़ी ऐसी हैं जो 20 घंटे काम करते हैं मैं जनता को परेशान नहीं होने दूंगा हफ्ते में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार दादरी तहसील के लेखपाल दादरी कार्यालय में ही बैठेंगे ये दिन भी तय हो चुका है।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की मांग के बाद में दादरी एसडीएम ने 6 लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया विधायक के निरीक्षण का लिया था संज्ञान।
0 टिप्पणियाँ