ग्रेटर नोएडा। किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता की समीक्षा बैठक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा फर्स्ट कम्युनिटी सेंटर में हुई जिसकी अध्यक्षता तेजवीर भगत ने की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने राजेंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार लगातार देश के किसानों को गुमराह कर रही है इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता दिल्ली में एमएसपी की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा हरिद्वार में 10,11,12 जून को होने वाले शिविर में तैयार करेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होगा मे खुद जिलेवार जाकर संगठन की समीक्षा कर रहा हू उन्होंने कहा कि हर जनपद में दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। भ्रष्टाचार मैं लिप्त एवं अनुशासनहीनता करने वाले पदाधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर की समीक्षा बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई उसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता की सदस्यता ग्रहण की गौतम बुध नगर में 11 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की घोषणा की संगठन को पूरे देश में मजबूत किया जाएगा किसान और नौजवानों की आवाज बुलंद करने के लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर में रोजगार की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन होगा इस संबंध में प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा सरकार द्वारा किसानों की पुरानी बनी आबादियों को तोड़ा जा रहा हैं उसके संबंध में भी जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी । मौके पर राजेंद्र नागर विनय ताला, प्रताप नागर, जयवीर नागर, प्रधान ब्रह्मपाल कसाना, डॉक्टर विकास प्रधान, मुकेश सोलंकी, अमित कसाना, नरेंद भाटी, विनोद अलीगढ़, नरेश चपरगढ़ गोपी, अमित अवाना, मदन कसाना, रफीक कुरैशी, आलोक नागर, पूनम भाटी, विधु गोस्वामी, सीपी सोलंकी, उमेश राणा, धीरज जिंदल, कृष्ण भाटी, प्रमोद भाटी, सुनील भाटी, शंकर कसाना, आदिल खान, अनिकेत, देवधर, प्रदीप भाटी, विपिन कसाना, भूपेंद्र शर्मा, जगत बीडीसी, रिंकू भाटी, संजय नागर, सौरभ वर्मा, भगवान शर्मा मौजूद रहे!
0 टिप्पणियाँ