गौतमबुद्धनगर एनटीपीसी कारपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी में आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान 23 मई से 19 जून, 2022 का शुभारंभ आईपीएस, अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर अंकिता शर्मा द्वारा 23 मई, 2022 को दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में सुश्री अंकिता शर्मा ने समीवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों और हौसलों को उड़ान देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनटीपीसी द्वारा चलाये जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रशंसा की। सुश्री अंकिता शर्मा ने बालिकाओं के माता-पिता से कहा कि बच्चों के सपनों को उड़ान भरने दें और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।
इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य महाप्रबंधक दादरी श्री बी श्रीनिवास राव ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, व्यक्तित्व के विकास, आत्मविश्वास बढाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा जिससे वे भविष्य में सफलता प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री वी शिवा प्रसाद ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बालिका सशक्तिकरण अभियान की रुपरेखा बताई। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक वित्त-कोष संदीप अग्रवाल, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण संजय कुमार सिन्हा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबु़द्धनगर सुश्री ऐश्वर्या लक्ष्मी, जागृति समाज की सदस्याए विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूनियन-असोशिएशन के सहोगण उपस्थित थे।चार सप्ताह तक चलने वाले इस बालिका सशक्तिकरण अभियान में समीपवर्ती जूनियर हाई स्कूलों की 120 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया। पूर्ण रुप से आवासीय कार्यक्रम में बच्चो ंको वस्त्र, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक सामान की किट प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बालिकाओं को उनकी क्षमताओं के अनुरुप उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को निखार कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना।इस कार्यक्रम के दौरान वैलफेयर सेल के बच्चों व जागृति समाज की सदस्याओं द्वारा स्वागत नृत्य एवं सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
0 टिप्पणियाँ