-->

लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बी.एड.,बीबीए एमबीए बीटेक के छात्रों का तकनीकी समृद्धि करण करने के लिए मोबाइल और टेबलेट वितरण किए।




शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा
सवाददाता
ग्रेटर नोएडा।लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बी.एड.,बीबीए एमबीए बीटेक के छात्रों का तकनीकी समृद्धि करण करने के लिए  मोबाइल और टेबलेट वितरण किए गए  l जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के द्वारा छात्रों को मोबाइल टेबलेट वितरण किया गया 'तरुण उत्कर्ष' के नाम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था तकनीकी समृद्धि करण हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कोरोना काल में किस तरह से मोबाइल की महती भूमिका रही थी और शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल किस तरह से एक सशक्त साधन के रूप में उभरा है इस पर अपने महत्वपूर्ण विचारों को रखते हुए विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह  ने उद्बोधन दिया|शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के द्वारा प्रस्तावित तकनीकी समृद्धि करण हेतु शिक्षा को नया आयाम देने की सिफारिश को तत्कालीन सरकार के द्वारा पूरा किया  है| सरकार के द्वारा प्रदान किए गए मोबाइलों को लेकर के छात्रों में उत्साह था जिससे छात्र तकनीकी संबंधी अपनी शैक्षिक समस्याओं का निदान कर सकते हैं| ऐसे मध्यम परिवार के छात्र जो मोबाइल या टेबलेट नहीं खरीद सकते थे और तकनीकी सुविधा के में अपनी शिक्षा को अधूरी मानते थे उनके लिए यह पल उत्साह से भरा था |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ