ग्रेटर नोएडा:- मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई गई। इस अवसर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिला महासचिव सुधीर तोमर ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर सरलता, सादगी की सच्ची मूर्ति थी, वह मातृभूमि की सच्ची सेविका थीं । इंदौर घराने की महारानी बनने के बाद भी अभिमान उन्हें छू तक नहीं गया था। उन्होंने न केवल नारी जाति के उत्थान के लिए कार्य किये, अपितु समस्त पीड़ित मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुधीर भाटी ने कहा कि साधारण से किसान के घर पैदा होकर महारानी बनने के बाद अहिल्याबाई होल्कर ने सदैव अपने राज्य और वहां के लोगों के हित में ही कार्य किया। उन्होंने अपने राज्य के लोगों के साथ बड़े ही प्रेम पूर्वक एवं दया के साथ व्यवहार किया। इस इस मौके पर मुख्य रूप से एडवोकेट अतुल शर्मा, सीपी सोलंकी, मेहंदी हसन, अनूप तिवारी, सोनू तंवर, वकील सिद्दीकी, रविन्द्र यादव, नीतीश भाटी, प्रशांत भाटी, विशेष भाटी, यशपाल सिंह, प्रेमपाल रावल, प्रमोद तिवारी, ठाकुर रोहित आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ