ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर झुग्गियों की महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया गया।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि जुग्गियो में रहने वाली महिलाओं को ईएमसीटी की टीम ने मासिक धर्म के दौरान साफ़ सफ़ायी के से रहने के फ़ायदे बताए , आज भी भारत में अधिकाशत महिलायें कपड़ा इस्तेमाल करती है जिससे शरीर कई प्रकार के संक्रमण के प्रति अति संवेदशील हो जाता है। ऐसे में ज्यादा देर तक एक ही पैड या कपड़े के इस्तेमाल से जननांगों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इन दिक्कतों से बचे रहने के लिए सैनिटरी नैपकिन को समय-समय पर बदलते रहें। ईएमसीटी की टीम से प्रियंका सिंह ने पिरीयड के दौरम साफ़ सुथरा रहना , ताकि बैक्टीरिया उत्पन्न ना हो साथ ही साथ पैड को डिस्पोज करने का सही तरीक़ा बताया । साथ ही साथ संतुलित आहार के साथ साथ पानी की भी उचित मात्रा से सेवन करे जिससे डिहाइड्रेशन नहीं होगा। ईएमसीटी टीम से प्रियंका सिंह , निधि शर्मा , डाइटिशियन गरिमा श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ