सीडीओ एसडीएम सहित जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की।
शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।रविवार को सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डॉ महेश शर्मा द्वारा चतुर्थ चरण के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में लोकसभा गौतम बुद्ध नगर के जेवर विधानसभा में मकनपुर खादर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया गया था गोद लेने के बाद सांसद डॉ महेश शर्मा ने उस गांव में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रविवार को बैठक की और गांव में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू करने को कहा साथ ही गांव का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए निर्देशित किया इस मौके पर उन्होंने कहा की इस गांव का पूर्ण विकास की ओर अग्रसर किया जाएगा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के भी कार्य किए जाएंगे अंतोदय कार्ड योजना के अंतर्गत जिन भी लाभार्थियों के पास यह कार्ड है उन सभी लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा जिसमें पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ वह लोग उठा सकते हैं इसके लिए सभी लाभार्थी राशन डीलर के पास जाकर पंजीकृत कराएं यह निशुल्क सेवा है इस गांव के विकास के लिए कंपनियों के सीएसआर फंड से भी विकास कार्यों को कराया जाएगा उन्होंने बताया कि मकनपुर खादर मैं जिला पंचायत द्वारा भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं इसके अलावा सांसद निधि से भी यहां विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि पंचायतघर का सौंदर्यकरण व लोकार्पण व जिला पंचायत द्वारा निर्मित एक सड़क का लोकार्पण एवं दो सड़कों का शिलान्यास, अमृत सरोवर का शिलान्यास,पार्क का शिलान्यास, स्कूल का लोकार्पण,स्ट्रीट लाइट का शिलान्यास यह प्रस्तावित कार्यक्रम है उन्होंने कहा कि गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है सिरसा के आधार पर हल की जा रही हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने से पहले की स्थिति में और आज की स्थिति में जमीन आसमान का फर्क है आज क्षेत्र में विकास जमकर किया जा रहा है इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश ठाकुर, संजय सिंह, शैलेंद्र हरिदत्त शर्मा,जितेंद्र भाटी, ओमकार भाटी, सतपाल तालान, पंकज कौशिक, नीरज शर्मा,सोनू वर्मा, श्याम शर्मा,संजीव शर्मा, दीपक नागर, राहुल पंडित, रविंद्र शर्मा ,मनोज जैन ,अमित नागर सुखपाल ईश्वर महाशय संजय चौहान नन्हे प्रधान अशोक शर्मा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ