गौतम बुद्ध नगर शिक्षा पर हर बच्चे का अधिकार है और शिक्षा से हम किसी भी बच्चे को वंचित नहीं कर सकते, ये बच्चे उमीदे है और साँसें है इस देश की। ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) का लक्ष्य है की वह हर एक बच्चे को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके और देश का भविष्य उज्जवल बना सके। संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय और उनकी टीम मिल कर इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है बच्चों को शाम की कक्षा में पढ़ाकर औपचारिक प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के लिए स्कूल में प्रवेश दिला रहे है , ईएमसीटी के प्रयासों से पहले भी स्कूल भेज चुके है कल और आज भी हमने कई बच्चों का दाख़िला कराया जिन जिसमें अब तक कुल बारह बच्चों ने प्रवेश लिया है इस बच्चों को अपनी योग्यता के अनुसार कक्षा में प्रवेश दिया गया है । अभी भी कुछ बच्चों के प्रवेश बाक़ी है, संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि इन बच्चों के आधार कार्ड बनवाना ,अभिभावको का बैंक में खाता खुलवाना, फ़ोटो इत्यादि अनेको कार्य करने पड़ रहे है जिसमें काफ़ी समय लगता है । साथ ही साथ हमें इन अभिभावको को परामर्श एवं जगरूक भी करना पड़ता है क्यूँकि यह सभी लेबर के बच्चे है पढ़ायी से होने वाले फ़ायदों को हम इन्हें बताते है ताकि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने मज़बूत सोच रखे। ईएमसीटी की ज्ञानशाला जिसका उद्देश्य शिक्षा सभी बच्चों के लिए जिसमैं मुख्य रूप से सरिता सिंह, सरिता वर्मा, प्रियंका, अशिमा, रुचि, स्वप्निल , रोनिता चौधरी एवं अन्य अध्यापिकाएँ सायंकालीन शिफ़्ट में 4 बजे से 7 बजे तक मुफ़्त शिक्षा देते है जिसमें क़रीब 65 बच्चे पढ़ते है।
0 टिप्पणियाँ