ग्रेटर नोएडा।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम “सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान” मनाया गया। जिसमें अधिकांश बच्चों के माता-पिता द्वारा बच्चें के टीकाकरण सम्बंधी जानकारी हेतु उत्साह से प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के अध्यापक, कर्मचारियों व समाज सेवी लोगों की सहभागिता रही। टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम “सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान” का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रजवल के साथ प्रारम्भ किया गया। इसके बाद संस्थान में कार्यरत संकाय सदस्यों एवं अन्य सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह, डी0आई0ओ0एस0 तथा एश्वर्या जयसवाल, बी0एस0ए0 की गरिमामयी उपस्थिति रही और उन्होंने बताया कि टीकाकरण के महत्व को अपनी समाजिक जिम्मेदारी की तरह व्यवहार में लेना चाहिए। जिससे हम टीकाकरण को बढ़ाये ना की बिमारी से ग्रसित लोगो को व्हील चेयर (सहायता) प्रदान करें।
इस कार्यक्रम के दौरान इम्यूनोफाईमी (ImmunifyMe App) हेल्थकेयर के मुख्य कार्यपालक, नीरज मेहता ने टीकाकरण की भारत में स्थिति से अवगत कराया और इस इम्यूनोफाईमी (ImmunifyMe App) ऐप के माध्यम से टीकाकरण के नियमितता (समय) से सम्पूर्ण होने के लिए डिजिटल डाटा का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के उपाय बताये और कार्यक्रम में उपस्थित परिवार के लोगों को संस्थान की तरफ से निःशुल्क स्मार्ट कार्ड प्रदान किये। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डा0 हरिओम कुमार सोलंकी, सहायक आचार्य ने बच्चों में टीकाकरण को बढ़ाने हेतु स्कूल के अध्यापकों की महत्वता पर प्रकाश डाला।
उक्त कार्यक्रम में निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों को संस्थान में आयोजित “सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान” में सहभागता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और उनसे टीकाकरण कराये जाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की जिसमें उन्होंने बताया कि हम सरकार की संचालित सभी योजना को सभी परिवार के लोगों तक कम से कम खर्च में उपलब्ध कराने हेतु अग्रसर है। जिससे कि अब हमारा टीकाकरण केन्द्र रविवार (प्रत्येक दिन) को भी संचालित रहेगा। जिसमें सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे टीके निःशुल्क और प्राइवेट टीके की दर पर 10 से 60 प्रतिशत छूट पर प्रदान किये जायेंगे और हम इम्यूनोफाईमी (ImmunifyMe App) ऐप को सभी बलिकाओं को निःशुल्क और बालकों रू0 50 की दर पर (जिसकी प्राइवेट अस्पताल में कीमत रू0 400 है) प्रदान कराये गये। हमारी पूरी कोशिश अपनी संस्थान में मॉडल टीकाकरण केन्द्र की शुरूआत करने की है। जिससे पॉच वर्ष के उम्र के बच्चों में मृत्य दर कम की जा सके और टीकाकरण को बढावा मिल सकें और इस केन्द्र के माध्यम से समाज के हर श्रेणी के लोगों की टीकाकरण से सम्बंधित सभी समस्याओं को दूर करें जिससे अपना टीकाकरण केन्द्र दूसरे सरकारी संस्थानों/अस्पतालों के लिए आदेर्श बन सके।
उक्त कार्यक्रम का संचालन बालरोग विभाग के विभागाध्यक्षया डा0 सुजया मुखोपाध्याय द्वारा कराया गया जिसमें डा0 सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संकायाधक्ष, डा0 रम्भा पाठक, और बालरोग विभाग में कार्यरत चिकित्सक डा0 संजू यादव, डा0 बृजेन्द्र सिंह और डा0 पल्लवी, जसमीन सहित समस्त संकाय सदस्य मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ