-->

महिला उन्नति संस्था ने ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर स्थित आई टी आई परिसर में ग्लोबल वार्मिग को लेकर कार्यशाला का किया आयोजन।



शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।दिनोंदिन बढ़ती बेतहाशा गर्मी और लू के थपेड़ों ने मैदानी इलाकों में लोगों को घर में कैद होने को मजबूर कर दिया है। धरती को बढ़ते ताप से बचाने हेतु लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने को जागरूक करने के लिए महिला उन्नति संस्था ने ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर स्थित आई टी आई परिसर में ग्लोबल वार्मिग को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया। संस्था की मुख्य संरक्षक और आई टी आई की संचालिका इंदू गोयल ने छात्रों से कहा कि धरती का ताप दिनोदिन बढ़ता जा रहा है ग्लेशियर पिघल रहे हैं मौसम चक्र में भी बदलाव आ रहा है । अपनी सुंदर धरती पर मंडरा रहे ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण किये जाने की आवश्यकता है पर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति का दायित्व है प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी पूर्णतया देखभाल करनी चाहिए । इस अवसर पर  संगठन के सदस्यों ने छात्रों के साथ मिलकर  पौधरोपण किया। कार्यशाला में संस्थापक डा राहुल वर्मा, कॉर्डिनेटर मनोज झा, नरेश सोलंकी और मोहनलाल आदि ने पर्यावरण के संरक्षण को लेकर अपने विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ