-->

सात फेरों के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए, विधि शुक्ला संग सिंगर सदा नन्द तिवारी

रामानंद तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स।
उत्तर प्रदेश। बनी थी सीता,राम के लिए स्वंबर इक बहाना था! सदानंद तेरी जिंदगी में बिधि को ही आना था l   बताते चलें कि समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार रामा नन्द तिवारी के छोटे भाई सदा नन्द तिवारी के वैवाहिक  महोत्सव शुभ मंगल मांगलिक वातावरण के साथ मनाया गया l सबसे खास बात तो यह रही की वैवाहिक महोत्सव में कोविड गाइडलाइन का विशेष रुप से ध्यान रखा गया l एक समय की बात है,मां जनक नंदिनी जानकी के संग प्रभु श्री रामचंद्र जी सात फेरे लिए थे l  हम सभी भली-भांति पूर्वक अवगत हैं की आदिशक्ति माता पार्वती संग भगवान श्री शिवजी भी सात फेरे लिए थे l उसी तरह विधि के विधान के अनुरूप  लोकप्रिय सिंगर सदा नन्द तिवारी संग विधि शुक्ला सात फेरों के साथ 'सात जन्मों के बंधन में बंध गये l जिस प्रकार भगवती श्री पार्वती भगवान शिव की आदिशक्ति है, ठीक उसी प्रकार कुमारी बिधि सिंगर सदानंद तिवारी की आदिशक्ति बनी lभगवती पार्वती अपने पूर्व जन्म में दक्ष प्रजापति की कन्या सती के रूप में अवतीर्ण हुई थी l उस समय भी उन्हें भगवान शंकर की प्रियतमा होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था l कुमारी विधि शुक्ला इस युग में सरिता शुक्ला एवं  अनिरुद्ध शुक्ला के घर सती के रूप में अवतीर्ण हुई l एक युग में विधाता के लेख के अनुसार बिधि शुक्ला को स्वर्गीय शारदा देवी एवं अष्टभुजा राम तिवारी के सुपुत्र सिंगर सदा नन्द तिवारी की प्रियतमा होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ l भगवान शंकर संत सती माता पार्वती के वैवाहिक महोत्सव में वर पक्ष से ब्रह्मा विष्णु और इंद्रादि देवता बारात लेकर आए थे l और बीते शुक्रवार (20 मई 2022) के पावन पवित्र तिथि को  धर्मपुरा(संतकबीर नगर) निवासी सिंगर सदानंद तिवारी और नड़ार बनकटी(बस्ती) निवासी विधि शुक्ला के वैवाहिक महोत्सव में  ब्रह्मा के रूप में, विष्णु के रूप में और इंद्रादि देवता के रूप में संपूर्ण समाज के लोग पधारे हुए थे l मौके पर सिंगर सदा नन्द तिवारी के बड़े भाई vhjks के महामंत्री व मिडिया प्रभारी रामा नन्द तिवारी एवं समाजसेवी लल्लन सिंह ने दोनों युगल जोड़ी को सदा खुश रहने की हार्दिक दिल से आशीर्वाद देते हुये कहा की ''क्या करिश्मा है कुदरत का'' कौन किसके करीब होता है, विवाह उसी से होता है,जहां जिसका नसीब होता l इसी क्रम में वर और वधू पक्षों के विभिन्न जिलों से आए पत्रकार बंधु,जनप्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारी समेत सैकड़ो ग्रामीण समाज के लोग वरिष्ठ पत्रकार रामा नन्द तिवारी के छोटे भाई के वैवाहिक महोत्सव में आशीर्वाद रुपी पात्र में भाग लिए तथा सदा नन्द तिवारी संग विधि शुक्ला के वैवाहिक महोत्सव के हिस्सा बने l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ