गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी प्लांट के समीपवर्ती राज्य सरकार द्वारा संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जरुरतमंद बालिकाओं के लिए गद्दे वितरण कार्यक्रम का आयोजन 18 मई, 2022 को किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की 100 जरुरतमंद बालिकाओं के बीच गद्दे वितरित किये गये।इस कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी दादरी को, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा दिये गये अनुरोध पर किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी की तरफ से सतीश कुमार, सहायक विधि स्कूल की शिक्षिकाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ