-->

फेसबुक पर हुई दोस्ती में हुआ कत्ल बुढ़ाना पुलिस ने किया खुलासा


राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स मुजफ्फरनगर संवादाता
मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बुढाना जितेन्द्र कुमार यादव के नेत्तव मे गठित टीम द्वारा निम्न गुडवर्क किया गया। दिनाक 27.03.22 को वादी मुबारिक पुत्र मुस्तकाम निवासी  ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर के द्वारा अपने भाई मुजम्मिल दिनाक 25.03.22 को गुम होने के सम्बन्ध प्रमाण पत्र दिया था जिस पर थाना बुढाना पर रपट 58/22 को गुमशुदगी दर्ज कर जाच उनि0 श्री सचिन त्यागी के सुपर्द की गयी। दिनाक 11.05.22 को गुमशुदा की तलाश में थाना बुढाना की टीम परिजन से पुछताछ कर रहे थे तो पता चला कि करीब डेढ माह पूर्व एक व्यक्ति का शव थाना नौचन्दी क्षेत्र में मिला था जिसके फोटो दिखाया गया को परिजनो से नही पहचाना शक जाहिर होने पर गहनता से पहचान के लिए परिजनो को मेरठ भेजा गया जहा पर उन्होंने मृतक के कपडो से उसकी पहचान मुजम्मिल उपरोक्त के रुप मे की।  सर्विलास एवं गहनता से जाच के उपरान्त 03 अभियुक्त  गुलफशा पत्नी मुस्तफा नि0 ग्राम डिडौली थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद हाल पता गली नं0 13 डवाईनगर थाना नोटी जनपद मेरठ, साजिद पुत्र अहसान अब्बासी 3 वसीम पुत्र गुलामबक्सी अंसारी निवासीगण मौ0 शाहजहाँ कालोनी कौशर मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ के नाम प्रकाश में आये तथा मु0अ0स0-157/2022 धारा 302/120बी/201 भादवि0 पजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक मुजम्मिल की फैसबुक के माध्यम से अभियुक्ता गुलफशा से दोस्ती हो गयी थीं तथा प्रेम प्रसंग चल रहा था मृतक मुजम्मिल उपरोक्त अभियुक्ता गुलफशा को परेशान करने लगे जिससे तंग आकर अभियुक्ता ने अपने दो साथियो के साथ मिलकर मुजम्मिल उपरोक्त की हत्या करने की बात बतायी। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण श्रीमति गुलफशा पत्नी मुस्तफा नि0 ग्राम डिडौली थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद हाल पता गली नं0 13 डवाईनगर थाना नोचंदी जनपद मेरठ  साजिद पुत्र अहसान अब्बासी 3 वसीम पुत्र गुलामबक्सी अंसारी निवासीगण मौ0 शाहजहाँ कालोनी कौशर मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ
 अभियुक्तगण के मस्कन जनपद मेरठ गिरफ्तारी करने वाली टीम सुरेन्द्र कुमार (थाना बुढाना).उ0नि0 श्री संजय सिहं (थाना बुढाना) का0 945 धनपाल सिहं (थाना बुढाना) का0 437 अकिंत शर्मा (थाना बुढाना) रि0म0का0 1430 सोनम कुमारी (थाना बुढाना).रि0म0का0 1147 नीतू कुमारी(थाना बुढाना) आपराधिक इतिहास - अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ