-->

नहाते समय स्विमिंग पूल में गिरा साफ्टवेयर डेवलपर युवक, आइसीयू में भर्ती।



शफ़ी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवादात
ग्रेटर नोएडा।बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित वाइएमसीए स्विमिंग पूल में नहाते दौरान दौरा पड़ने से साफ्टवेयर डेवलपर युवक कपिल भाटी बेहोश हो गया। वह पानी में गिरकर डूबने लगा। मौके पर मौजूद युवकों के दोस्त ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार कैलाश अस्पताल के आइसीयू में चल रहा है। बताया गया है कि वाइएमसीए के स्विमिंग पूल में करीब 12 साल पहले एक महिला की भी मौत हुई थी। हालांकि युवक के मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।शहर के सेक्टर गामा एक में रतन भाटी परिवार के साथ रहते है। उनका 25 वर्षीय बेटा कपिल साफ्टवेयर डेवलपर है। मंगलवार सुबह कपिल वाइएमसीए स्विमिंग पूल में अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग करने के लिए गए थे। रतन भाटी ने बताया कि स्विमिंग करने के दौरान करीब चार फीट पानी में जब बेटा खड़ा था तो अचानक चक्कर आ गया। वह पानी में गिरा उसके पास खड़े दोस्तों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और ट्रेनर्स की मदद से स्विमिंग पूल से निकालकर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ